One Student One Laptop Yojana 2024: cg, mp, up के विद्यार्थी फ्री लैपटॉप के लिए आवेदन कैसे करे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

One Student One Laptop Yojana 2024: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा स्टूडेंट को लैपटॉप देने के लिए एक योजना बनाई गई है इसे One Student One Laptop Yojana के नाम से जाना जाता है इस योजना के तहत सभी AICTE विद्यार्थी को एक फ्री में लैपटॉप देने वाले हैं फ्री लैपटॉप योजना को AICTE द्वारा संचालित किया जा रहा है हमारे देश के कई आर्थिक रूप से कमजोर औद्योगिक क्षेत्र के छात्रों के पास लेपटॉप खरीदने का पैसा नहीं होता है इसी समस्या को देखते हुए छात्रों को फ्री में लैपटॉप दिए जाने वाला है।

आज के समय मे शिक्षा का दौर पूरी तरह से बदल गया है आज सभी चीज ऑफलाइन से हटके ऑनलाइन में आ गए हैं ऑनलाइन माध्यम से हफ्तों के काम को कुछ दिनों के अंदर ही किया जा सकता है।, वर्तमान समय में छात्रों को पढ़ाई करने के लिए लैपटॉप दे कर पढ़ाई के स्तर को बढ़ाया जा रहा है।

अब इस योजना के तहत केंद्र सरकार फ्री में लैपटॉप देकर बच्चों की पढ़ाई जारी रख सकेगी क्योंकि ऑनलाइन माध्यम से आप कहीं पर भी बैठकर पूरा पढ़ाई कर सकते है यहा लैपटॉप AICTE द्वारा दिए जाएगा। इस लेख में आपको chattisgarh free laptop yojana, mp free leptop yojana, up free laptop yojana के बारे में बताए जाएगा।

ओन स्टूडेंट ओन लेपटॉप योजना 2024

भारत सरकार ने युवाओं के पढ़ाई पर जोर देने के लिए फ्री लैपटॉप योजना को शुरू किया है इस योजना के अंतर्गत 12वीं कक्षा में जिन विद्यार्थियों को 75 उससे अधिक अंक आया है और वे एआईसीटीई से संचालित कोर्स का पढ़ाई कर रहे हैं उन्हें एआईसीटी योजना के तहत लाभ मिलेगी। यह योजना 2024 में शुरू किया गया है। ऐसे स्टूडेंट जो डिजिटल शिक्षा के माध्यम से जुड़ना चाहते है। वन लैपटॉप योजना के तहत भारत सरकार द्वारा फ्री लैपटॉप प्रदान किया जा रहा है जिससे की वे आधुनिक शिक्षा प्राप्त कर सकें है।

देश के विभिन्न विद्यार्थियों को अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद द्वारा वन स्टूडेंट वन लैपटॉप योजना का लाभ मिलने वाला है। वन स्टूडेंट वन लैपटॉप योजना अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद द्वारा चलाई जा रहा है। आज के इस लेख के माध्यम से वन स्टूडेंट वन लैपटॉप योजना के बारे में जानकारी दिया है।

One Student One Laptop Yojana 2024 Overview 

योजना का नामone student one laptop yojana 2024
year2024
आवेदनऑनलाइन
उद्देश्यStudent को फ्री leptop देना है
departmentAICTE
official websiteclick

इसे भी पढ़ें> pm surya ghar muft bijli yojana। ऑनलाइन आवेदन कैसे करें 2024

ओन स्टूडेंट ओन लेपटॉप योजना का लाभ 

  • इस योजना के माध्यम से सक्षम छात्रों को डिजिटल पढ़ाई करने में मदद करने के लिए लैपटॉप फ्री में दिया जाएगा 
  • लैपटॉप के माध्यम से आप घर बैठे अपना मन पसंदित कोर्स कर सकते हो ऑनलाइन माध्यम से। 
  • देश के सक्षम विद्यार्थियों को एक लैपटॉप प्रदान किया जाएगा। 
  • विद्यार्थी घर पर टेक्निशियन कोर्स को करके अपने देश को आगे बढ़ा सकते हैं 
  • योजना के तहत सभी विद्यार्थी कॉलेज में पढ़ते हुए भी अच्छा स्किल डेवलप कर सकते हैं
  • अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद द्वारा इस योजना का संचालन किया जाता है 
  • इंटरनेट और लैपटॉप का उपयोग करके विद्यार्थी तकनीक विज्ञान का लाभ उठा सकते हैं। 
  • विद्यार्थी घर बैठे स्किल के दम पर ऑनलाइन काम करके पैसा कमा सकते हैं।

ओन स्टूडेंट ओन लेपटॉप योजना का पात्रता 

  • छात्र भारत का नागरिक होना आवश्यक है। 
  • इस योजना का लाभ सिर्फ तकनीकी या प्रौद्योगिकी क्षेत्र में पढ़ने वाले विद्यार्थी ही ले सकते हैं जैसे b.tech छात्रा।
  • इस योजना में आवेदन करने के लिए मांगी गई दस्तावेज आपके पास होना जरूरी है 
  • इस योजना का लाभ केवल 12वीं पास करके b.tech वाले विद्यार्थी ही ले सकते हैं 
  • आवेदन करने वाला छात्र के माता-पिता सरकारी जॉब में नहीं होना चाहिए। 
  • इस योजना में लाभ उठाने वाले परिवार की वार्षिक आय 1 लाख 20 हजार रुपए से कम होना चाहिए।

ओन स्टूडेंट ओन लेपटॉप योजना के लिए दस्तावेज

  • AICTE ID
  • वोटर कार्ड 
  • आधार कार्ड 
  • पैन कार्ड 
  • बैंक पासबुक 
  • आय प्रमाण पत्र 
  • पासपोर्ट साइज फोटो 
  • इमेल आईडी मोबाइल नंबर आदि

ओन स्टूडेंट ओन लेपटॉप योजना 2024 रिजेस्ट्रेशन

यदि आप भी मेरी तरह एक विद्यार्थी हो और हाल ही में अपने 12वीं कक्षा को पढ़ाई पास किया है और b.tech के लिए admision लिए हो तो आप इस योजना के लिए एकदम सही है आप इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

Official website: फ्री लैपटॉप योजना में आवेदन करने के लिए आपको अधिकारी वेबसाइट AICTE पर चले जाना है।

link – https://www.aicte-india.org

Home page: आपके सामने मुख पेज खुल जाएगा, मुख पेज पर आपको लैपटॉप योजना से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी प्रदान किया गया है 

AICTE link: नीचे AICTE free leptop yojana का link दिखाई देगा उस पर क्लिक करें आपके सामने registation फॉर्म दिखाई पर क्लिक करें।

FORM file: फॉर्म में अपनी सही जानकारी भर देना है। जैसे नाम, फोन नंबर, ईमेल I’d, पता आदि दर्ज करे।

Document: योजना में मांगी गई सभी दस्तावेज की सटीक जानकारी भर देना है साथ ही सभी दस्तावेज को अपलोड करना है।

Submite: फॉर्म को एक बार फ़िर रिचेक करे और सब्मिट के बटन पर क्लिक करें। अपका आवेदन सफलतापूर्ण हो जाएगा।

Printout: आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लेना है।

निष्कर्ष (Conclusion)

आपको हमारा यह लेख फ्री लैपटॉप योजना जरूर पसंद आया होगा। हमने इस लेख के माध्यम से फ्री लैपटॉप योजना से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी देने की कोशिश की है। इस लेख के अंदर आप chattisgarh free laptop yojana,UP Free Laptop Yojana, MP Free Laptop Yojana से जुड़ी जानकारी देने की कोशिश किया है। अगर आपको Free Laptop Yojana से जुड़े किसी अन्य प्रश्न के बारे में जानना है तो हमारे कॉमेंट बॉक्स में अवश्य लिखें। धन्यवाद।

FAQ

1.ओन स्टूडेंट ओन लेपटॉप योजना क्या है?

भारत के प्रधानमंत्री से नरेंद्र मोदी जी के द्वारा स्टूडेंट लैपटॉप देने की योजना बनाई गई है इस योजना के तहत सभी AICTE विद्यार्थी को एक लैपटॉप मिलेगा। फ्री लैपटॉप योजना को AICTE द्वारा संचालित किया जा रहा है।

2.ओन स्टूडेंट ओन लेपटॉप योजना के लिए पात्रता क्या है?

ओन स्टूडेंट ओन लेपटॉप योजना में आवेदन करने के लिए छात्र भारत का मूल नागरिक होना आवश्यक है, इस योजना का लाभ सिर्फ तकनीकी या प्रौद्योगिकी क्षेत्र में पढ़ने वाले विद्यार्थी ही ले सकते हैं जैसे b.tech छात्रा।

3.12वीं में लेपटॉप कितने परसेंट पर मिलती है?

इस योजना के अंतर्गत 12वीं कक्षा में जिन विद्यार्थियों को 75 उससे अधिक अंक आया है उन्हे फ्री लैपटॉप योजना का लाभ मिलने वाला है।

Leave a Comment