Kumbhkar Terracotta Yojana: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री माननीय श्री विष्णु देव साईं जी ने जशपुर जिले के ग्राम बगिया में 100 कुंभकार शिल्पकारों को निशुल्क इलेक्ट्रॉनिक चाक वितरित कर उन्हें बधाई और शुभकामना दी है इस मौके पर शिल्पकारों ने मुख्यमंत्री जी को कलाकृति भी भेंट किया है
अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार महासंघ के प्रांत संरक्षण श्री शंभू नाथ चक्रवर्ती जीने मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इलेक्ट्रॉनिक चाक से कुंभकारों की कला में अधिक निखार आएगा उन्हें उनकी आय में वृद्धि होगी साथ थी उन्होंने बताया कि जयपुर जिले में 195 गांव है जिनमे 2236 कुंभकार परिवार के 100 शिल्पकार रहते हैं इन सभी को निशुल्क इलेक्ट्रॉनिक चक्र वितरित किया गया है।
Table of Contents
कुंभकार टैराकोटा योजना क्या है
छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री माननीय विष्णु देव साईं ने अपने राज्य के सभी गरीब कुंभकार शिल्पकारों भाइयों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए फ्री में उपकरण देकर उनके आए में बढ़ोतरी करने के लिए कुंभकार टैराकोटा योजना को 2024 में शुरू किया है।
कुंभकार टैराकोटा योजना छत्तीसगढ़ का महत्वपूर्ण योजना साबित हुआ है इस योजना के तहत राज्य के सभी गरीब कुंभकार शिल्पकारों भाइयों को लाभ मिला है। और आगे मिलने वाला है।
इसे भी पढ़ें: Cg Noni Sashaktikaran Sahayata Yojana 2024: बालिकाओं को फ्री मे 1 लाख रुपए, आवेदन, पात्रता, दस्तावेज
कुंभकार टैराकोटा योजना का उद्देश्य
कुंभकार टैराकोटा योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य कुंभकार शिल्पकारों की आय में वृद्धि कर आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर तथा सशक्त बनाना है। उसके चलते छत्तीसगढ़ सरकार ने 100 कारीगरों को फ्री में इलेक्ट्रॉनिक चाल दिया गया है।
लेख का नाम | कुंभकार टैराकोटा योजना |
राज्य | छत्तीसगढ़ |
लाभार्थी | शिल्पकार |
क्या दिया जाता है | इलेक्ट्रॉनिक चाक |
कुंभकार टैराकोटा योजना के लिए पात्रता
- शिल्पकार छत्तीसगढ़ राज्य का स्थाई मूल निवासी होना चाहिए।
- शिल्पकार की वार्षिक आई डेढ़ लाख रुपए से कम होने जरुरी है।
- शिल्पकार के घर में कोई भी सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए।
- आवेदक के पास योजना में आवेदन करने के लिए सभी जरूरी दस्तावेजों का होना आवश्यक है।
- इस योजना का लाभ केवल शिल्पकारों को ही मिलने वाला है।
कुंभकार टैराकोटा योजना के लिए दस्तावेज
- आधार कार्ड
- वोटर कार्ड
- राशन कार्ड
- मोबाइल नंबर
कुंभकार टैराकोटा योजना का लाभ
इस योजना के माध्यम से कुंभकार समुदाय के सभी नागरिकों को लाभ दिया जाएगा।
सभी लाभार्थियों को योजना के माध्यम से फ्री में इलेक्ट्रॉनिक चाक वितरित किया है।
कुंभकार शिल्पकारों को 22 000 लागत के इलेक्ट्रॉनिक चाक निशुल्क दिया जाएगा।
निष्कर्ष
हमने आपको Kumbhkar Terracotta Yojana से जुड़ी जानकारी दिया है। हम आशा करते हैं कि आपको लेख को पड़कर कुछ जानकारी प्राप्त हुआ है। हमारे द्वारा लिखे गए लेख को अंतिम तक बने रहने के लिए आप सभी का तहत दिल से धन्यवाद।
FAQ
1.कुंभकार टैराकोटा योजना 2024 किस राज्य में शुरू किया गया है?
कुंभकार टैराकोटा योजना को छत्तीसगढ़ के वर्तमान मुख्यमंत्री माननीय श्री विष्णु देव साई जी द्वारा शुरू किया गया है।
2.कुंभकार टैराकोटा योजना का लाभ किन्हें मिलेगा?
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री जी द्वारा कुंभकार टैराकोटा योजना को 26 सितंबर स्कूल जिले के बगिया ग्राम के 100 से भी अधिक कुंभकार शिल्पकारों को लाभ दिया गया है।
3.क्या इस योजना का लाभ सभी को मिलेगा?
इस योजना का लाभ छत्तीसगढ़ के कुंभकार शिल्पकारों को मिलने वाला है।