Ekutir Manav Kalyan Yojana: गुजरात के राज्य सरकार ने गरीब नागरिकों को आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए मानक कल्याण योजना को शुरू किया है इस योजना के तहत गुजरात के पिछड़ा वर्ग जैसे सब्जी विक्रेता, धोबी, गाड़ी मिस्त्री, मोची और भी छोटे-मोटे काम करने वाले लोगों को लाभ मिलने वाला है manav Kalyan yojana के तहत राज्य के कम आय वाले नागरिकों को 28 प्रकार से रोजगार मिलने वाला है दोस्तों यदि आप भी गुजरात के नागरिक है तो आप इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
Manav Kalyan Yojana को 2022 मैं शुरू किया गया था और इसमें आवेदन की प्रक्रिया ऑफलाइन रखी गई थी लेकिन हाल ही में Manav Kalyan Yojana Apply कर सकते हैं यदि आप भी छोटे-मोटे व्यापार कर रहे हैं और आपकी आर्थिक रूप से मदद चाहिए तो आप इसी योजना के माध्यम से लाभ प्राप्त कर सकते है। दोस्त यदि आपको इस योजना के तहत आवेदन करना है तो आप हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ के कर सकते हैं।
Table of Contents
एकुटीर मानव कल्याण योजना 2024
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल जी के द्वारा 2022 में मानव कल्याण योजना को शुरू किया गया है इस योजना के माध्यम से गुजरात में रहने वाले सभी पिछड़ी जाति लोहार, मजदूर, धोबी, सब्जी विक्रेता को आर्थिक रूप से सहायता प्रदान कर जाता है इस योजना का लाभ लेने के लिए आबेदक कि आय गांव में ₹12000 और शहर में ₹15000 ज्यादा नही होना चाहिए। साथी साथ सरकार द्वारा लाभ आर्थिक को को उनके वेबसाइट से संबंधित सभी उपकरण प्रदान किया जाता है।
मानव कल्याण योजना 2024 अभी भी चल रहा है इस योजना के तहत पिछड़ा जाति जिनकी वार्षिक आय 120000 से कम होती है उनको इस योजना का लाभ मिलने वाला है मानव कल्याण योजना से सभी गरीब परिवार को आर्थिक सहायता दिया जाएगा। इस योजना का शुभारंभ मिनिस्ट्री ऑफ़ ट्राईबल अफेयर्स के प्रयोग से गुजरात सरकार द्वारा मानव कल्याण योजना को शुरू किया गया है इस योजना से उनकी आय में वृद्धि होने वाली है।
एकुटीर मानव कल्याण योजना का पात्रता
- मानव कल्याण योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक गुजरात का मूल निवासी होना चाहिए।
- अनुसूचित जाति के लिए आवेदन करने के लिए कोई साल निर्धारित नहीं है।
- आवेदक करने के लिए आवेदक कि उम्र 16 साल से 60 साल तक होना जरुरी है।
- शहरी क्षेत्रों के आवेदकों कि वार्षिक आय 1,50,000 रुपये होनी चाइए। ऐसे ही लाभार्थियों को इस योजना का लाभ मिलेगा।
- यदि आप ग्रामीण क्षेत्र के आवेदक है, तो अपकी वार्षिक आय 1,20,000 रुपये से कम होनी चाहिए। यानी कि आपकी महीना में सैलरी ₹12000 या उससे कम होना चाहिए।
इसे भी पढ़ें > BPL Awas Yojana: फ्री में मिलेगा पक्का घर, योजना के लिए ऐसे करे आवेदन
एकुटीर मानव कल्याण योजना के लिए दस्तावेज
- चुनाव कार्ड
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- व्यावसायिक प्रमाणपत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाणपत्र
- जन्म प्रमाण पत्र
- नोटरीकृत शपथपत्र
- स्कोर नंबर
एकुटीर मानव कल्याण योजना लिस्ट
मानव कल्याण योजना के तहत गुजरात के कमजोर वर्गों को नए व्यवसाय दिलाने के लिए शुरू किया गया है निचे लिस्ट दिया गया है।
बढ़ई | सिलाई |
झाड़ू बनाने वाले | प्लंबर का काम करने वाले |
विभिन्न प्रकार के घाटों | मोबाइल रिपेयरिंग |
वाहन की सर्विसिंग और मरम्मत वाले | मछली विक्रेता |
मिट्टी के बर्तनों बनाने वाले | चिनाई |
कृषि लोहार | दूध, दही विक्रेता |
पंचर किट बनाने वाले | पापड़ निर्माण |
पेपर कप और डिश मेकिंग बनाने वाले | कपड़े धोने वाले |
गाय पालने वाले | स्पाइस मिल वाले |
खाना पकाने वाले | दूध को क्रय विक्रय करने वाले |
सजावट का काम | ब्यूटी पार्लर |
अचार बनाने वाले | बाल काटने वाले नाई |
एकुटीर मानव कल्याण योजना मे आवेदन कैसे करें
यदि आप Ekutir Manav Kalyan Yojana के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लेख को अंत तक पढ़
Step 1: आपको गूगल में Ekutir Manav Kalyan Yojana सर्च करना है।
Step 2: आपके सामने कुटीर एवं ग्रामीण उद्योग आयुक्त आधिकारिक https://e-kutir.gujarat.gov.in/ पर क्लिक करे वेबसाइट खुल जाएगा।
Step 3: अगर आपके पास पहले से USER ID और PASSWORD है, तो आप इसे पर आसानी LOGIN कर सकते हैं। आपका पास नही है तो आप नए तारिका से बना सकते है।
Step 4: आपको होम पेज पर New Individual Registration Click Here पर क्लिक करे।
Step 5: पंजीकरण विवरण जैसे नाम, आधार कार्ड, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड भरे और register पर क्लिक करें। पंजीकरण सफलता पूर्वक होने पर आपको User Id प्राप्त होगी।
Step 6: उसके बाद Login to Portal पेज पर जाकर User Id Password और Captcha Code दर्ज करें और Login पर क्लिक करें।
Step 7: लॉगिन के बाद, Profile Page में बची जानकारी भरें और Update पर क्लिक करें।
Step 8: जानकारी भरने के बाद मानव कल्याण योजना पर क्लिक करना होगा।
Step 9: ऑनलाइन फॉर्म भरें, जिसमें Personal Details दर्ज करें।
Step 10: आवेदन पक्रिया भरें जैसे टूलकिट नाम, शैक्षिक योग्यता, तकनीकी विवरण, आय विवरण, व्यवसाय का नाम को सही भर देना है।
Step 11: आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, राशन कार्ड, बीपीएल दस्तावेज को अपलोड करना है।
Step 12: इसके बाद आपको कन्फर्मेशन पर क्लिक कर देना है।
FAQ
1.एकुटीर मानव कल्याण योजना स्टेट्स चेक कैसे करें?
मानव कल्याण योजना का स्टेटस चेक करने के लिए आपको सबसे पहले अधिकारी वेबसाइट https://e-kutir.gujarat.gov.in/ पर चले जाना है, मेन्यू पर क्लिक करें आपके सामने स्टेट्स का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें, आपका आईडी पासवर्ड डाले। आपके सामने आपका लिस्ट खुल कर सामने अजता है।
2.इस योजना में ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे?
योजना का फॉर्म अधिकारी वेबसाईट पर जाकर भर सकते हैं।
3. यह महत्वपूर्ण योजना का अधिकारी वेबसाईट क्या है?
मानव कल्याण योजना का अधिकारी https://e-kutir.gujarat.gov.in/ है।