Basava Vasati Yojana 2024: कर्नाटक के राज्य सरकार अपने राज्य के गरीब नागरिकों को आवास प्रदान करने के लिए बसावा बसती योजना को शुरू किया है कर्नाटक राज्य मे एक सर्वे के तहत कर्नाटक राज्य में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में 36.65% लोगो के पास खुद का पक्का घर नहीं है, नागरिक ऑन के इसी समस्या को देखते हुए कर्नाटक सरकार द्वारा 2 लाख रुपए नागरिक को घर बनाने के लिए दिया जा रहा है। बासवा बसाती योजना को कर्नाटक सरकार ने 2002 में राजीव गांधी ग्रामीण आवास निगम लिमिटेड (RGRHCL) के तहत शुरू किया गया है। इस योजना के माध्यम से कर्नाटक सरकार अपने राज्य के गरीब और कमजोर परिवार जो अपना पक्का घर नहीं बना पा रहे हैं उन लोगों को आर्थिक रूप से सहायता देकर पक्का घर बनाने में मदद किया जाता है।
दोस्तों यदि आप कर्नाटक राज्य के मूल निवासी हैं और आप इस योजना में आवेदन करना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक पढ़कर आवेदन कर सकते हैं हम आपको इस लेख के माध्यम से बासवा बसाती योजना क्या है?, बासवा बसाती योजना के लिए दस्तावेज, बासवा बसाती योजना के लिए पात्रता, बासवा बसाती योजना, बासवा बसाती योजना में आवेदन कैसे करें? की संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं।
Table of Contents
बासवा बसाती 2024 योजना क्या है
बासवा बसाती योजना कर्नाटक सरकार द्वारा चलाई जाने वाली एक आवास योजना है इस योजना के माध्यम से कर्नाटक के सभी गरीब नागरिक जिनके पास रहने के लिए पक्का घर नहीं है। सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान करके उनको घर बनाकर दिया जा रहा है। यहां योजना राजीव गांधी ग्रामीण आवास निगम लिमिटेड के तहत शुरू किया गया है। यहां योजना कर्नाटक राज्य के ग्रामीण और गरीब नागरिक जो बीपीएल, एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग में आते हैं उन सभी को इस योजना का लाभ मिलने वाला है।
Basava Vasati Yojana 2024 overview
योजना का नाम | बासवा बसाती योजना |
सत्र | 2024 |
उद्देश | सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान करके उनको घर बनाकर दिया जा रहा है |
आवेदन पक्रिया | ऑनलाईन |
राशि | 2 लाख रूपए |
अधिकारी वेबसाईट | https://ashraya.karnataka.gov.in/ |
इसे भी पढ़ें > Mukhyamantri Mangala Pashu Bima Yojana: पशुपालक को मिलेगा 5 लाख का फ्री बीमा
बासवा बसाती योजना का लाभ
1. बासवा बसाती योजना में सभी आर्थिक रूप से कमजोर और गरीब परिवार के नागरिक आवेदन कर सकते हैं।
2. लाभार्थी को पक्का घर बनाने के लिए ₹200000 का आर्थिक सहायता प्रदान किया जाता है।
3. इस योजना के माध्यम से घर बनाकर अच्छे से जिंदगी जी पाएंगे।
4. बासवा बसाती योजना मैं महिलाओं को सबसे पहले प्राथमिकता दिया जाता है।
बासवा बसाती योजना का दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- राशन कार्ड
- वोटर कार्ड
- आया प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र
- बैंक खाता
- पास्पोर्ट साइज फोटो
बासवा बसाती योजना के लिए पात्रता
- आवेदन करने के लिए आवेदक कर्नाटक राज्य का मूल निवासी होना जरूरी है।
- बासवा बसाती योजना के लाभार्थी की वार्षिक आय 32000 से कम होनी चाहिए।
- आवेदक गरीबी रेखा से नीचे, अनुसूचित जनजाति, ऑबसी वर्ग से होना आवश्यक है।
- आवेदन करने के लिए आवेदक कि उम्र 18 वर्ष से लेकर 60 वर्ष तक होना चाहिए।
- आवेदन कर रहें परिवार के पास पहले से पक्का घर नही होना चाहिए।
बासवा बसाती योजना में आवेदन कैसे करें?
यदि आप बासवा बसाती योजना के लिए आवेदन करना चाहते है तो नीचे लिखे गए steps को ध्यान पूर्वक पढ़िए।
Step 1: बासवा बसाती योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना है
लिंक – https://ashraya.karnataka.gov.in/
Step 2: होम पेज पर चले जाएंगे। अपके सामने application form का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
Step 3: अपके सामने आवेदन करने के लिए नया पेज खुलेगा उस पर personal information जैसे कि अपका नाम, उम्र, एड्रेस को भर देना है।
Step 4: आवेदन करने के लिए मांगी गई दस्तावेज कि जानकारी फार्म में दर्ज कर देना है।
Step 5: नीचे सब्मिट के बटन पर क्लिक कर देना है।
बासवा बसाती योजना में आवेदन का स्टेट्स चेक कैसे किया जाता हैं?
बस्ती बस्ती योजना में अपने आवेदन की स्थिति का जांच करने के लिए हमारे द्वारा लिखे गए लेख को अंत तक पढ़िए।
- सबसे पहले आपको अधिकारी वेबसाइट पर जाना है
- वेबसाइट के होम पेज पर अपको स्टेट्स चेक का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- एप्लिकेशन नंबर या आधार कार्ड नंबर दर्ज करे, सब्मिट के बटन पर क्लिक करें।
- आपके सामने एप्लिकेशन प्रोसेस स्टेट्स खुलकर सामने आ जाएगा।
निष्कर्ष
बासवा बसाती योजना से जुड़ी जानकारी हमने इस लेख के माध्यम से दिया है। हमें आशा है कि आपको यह लेख पसंद आया होगा। योजना से जुड़ी जानकारी अच्छा लगा है तो लेख को अंतिम तक पढ़िए।
FAQ
1.बासवा बसाती योजना 2024 क्या है?
बासवा बसाती योजना कर्नाटक सरकार द्वारा चलाई जाने वाली एक आवास योजना है इस योजना के माध्यम से कर्नाटक के सभी गरीब नागरिक जिनके पास रहने के लिए पक्का घर नहीं है। सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान करके उनको घर बनाकर दिया जा रहा है। यहां योजना राजीव गांधी ग्रामीण आवास निगम लिमिटेड के तहत शुरू किया गया है।
2.क्या इस योजना में आवेदन करना आसान है?
बासवा बसाती योजना में आवेदन करने के लिए अधिकारी वेबसाईट पर चले जाना है, निजी जानकारी को दर्ज करना है, योजना में मांगी गई दस्तावेज की जानकरी अच्छे से भर देना है।
3.बासवा बसाती योजना का अधिकारी वेबसाइट का लिंक?
बासवा बसाती योजना में आवेदन करने के लिए अधिकारी वेबसाईट https://ashraya.karnataka.gov.in/ है।
4.बसव वसति योजना लाभार्थी की स्थिति की जाँच कैसे करे?
आपको सबसे पहले अधिकारी वेबसाइट पर चलें जाना है, लाभार्थी स्थिति बटन का दिखाए देगा उस पर क्लिक करें। आपको अपनी निजी दस्तावेज आवश्यक विवरण दर्ज करना है।
5.योजना मे कितनी राशि सरकार के तरफ़ से दिया जाता है?
बसव वसति योजना में घर बनाने के लिए ₹200000 का आर्थिक सहायता प्रदान किया जाता है।